सौरव गांगुली ने बताया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आज कौन बनेगा टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन?

आज यानी कि 14 नवंबर 2021 को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी। अब इस फाइनल मुकाबले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम कंगारुओं को फाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। न्यूजीलैंड के फाइनल जीतने के पीछे उन्होंने बाकायदा उदाहरण भी दिए हैं उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने इसी वर्ष आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

पिछले कुछ वर्षों से न्यूजीलैंड के प्रदर्शन में निरंतरता देखी जा रही है ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में मात देने में सफल होगी।

छोटा देश होने के बावजूद टैलेंट है न्यूजीलैंड में

kiwi squ...3

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्ल्ड स्पोर्ट में अब न्यूजीलैंड का समय है। ऑस्ट्रेलिया एक महान देश है लेकिन उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

भले ही क्रिकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया काफी बेहतरीन रहा है लेकिन न्यूजीलैंड के पास अधिक हिम्मत और योग्यता है, जो टीवी पर दिखता है।  उन्होंने कुछ महीने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीता। यह छोटा देश है लेकिन उनके पास टैलेंट काफी ज्यादा है। मुझे ऐसा लगता है कि अब ये न्यूजीलैंड का समय है।’

ये भी पढ़ें- टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली? रवि शास्त्री ने दिया सटीक जवाब

1 साल के अंदर टीम इंडिया उठाएगी ट्रॉफी

1 87

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर भारत की टीम ने इस विश्व कप में हम सब को निराश किया है मगर लोगों ने परिणाम को स्वीकार किया है। जल्द ही हम टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाते हुए देखेंगे। शायद सौरव गांगुली का यह इशारा ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर था।

गौरतलब है कि आज यानी कि 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड कप के लिए फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। मुकाबला शाम 7:00 बजे दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार दुनिया को टी-20 फॉर्मेट में एक नया चैंपियन मिलेगा। यह दोनों टीमें अभी तक T-20 फॉर्मेट का वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर सकी हैं। मगर आज फाइनल में जो भी टीम जीतेगी वह चैंपियंस की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- T20 WC: फाइनल मुकाबले में ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन