Placeholder canvas

IPL 2023: मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद छलका कप्तान एडन मार्करम का दर्द, बताया SRH से कहां हुई चूक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में 18 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों 14 रनों से हार झेलनी पड़ी है मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 192 रन लगाए थे।

जवाब में सनराइजर्स की टीम लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गई और उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम की शिकस्त के बाद कप्तान एडन मार्क्रम ने अपनी टीम की हार के बाद भी सकारात्मक बयान दिया है। उन्होंने हार के कारणों पर चर्चा की है।

मुंबई से हारने के बाद कप्तान एडन मार्करम ने कहा-‘ बहुत निराश होने की नहीं है जरूरत’

मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 14 रनों से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,”कुल मिलाकर आज रात हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे। इसे गहराई तक ले जाने का श्रेय लड़कों को जाता है। हम अंत तक कम रन देकर अच्छा कर सकते थे। यह (सतह) पूरी रात लगभग एक जैसी ही रही, धीमी तरफ, बिल्कुल भी खराब नहीं।’

ये भी पढ़ें :DC vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, मुंबई इंडियंस से इस मैच विनर खिलाड़ी की छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11

‘जब हम ने रफ्तार पकड़ी तो गेंद बल्ले पर नहीं आई’

सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्करम ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’जब भी हमने रफ्तार पकड़ी तो गेंद बल्ले पर नहीं आई। हमने टॉस से पहले कॉल (पहले गेंदबाजी करने के लिए) की और अगर ओस आई तो हम खेल में थे। पिछले सीजन से चीजों को ठीक करने की बेताबी थी।

बहुत निराश होने की जरूरत नहीं है, ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम सुधार कर सकते हैं और हम अगले गेम को जीतने का अच्छा मौका देने के लिए ऐसा करना चाहेंगे।’

मुकाबले में सिर्फ 22 रन ही बना सके हैं एडन मार्क्रम

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे दक्षिण अफ्रीका के शानदार क्रिकेटर एडन मार्क्रम ने आज (18 अप्रैल) के मैच में अपनी टीम के लिए 17 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर 22 रन ही बना पाए हैं। उन्हें इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कैमरून ग्रीन ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें :SRH को मिला अनिल कुंबले जैसा दूसरा लेग ब्रेक स्पिनर, 2 करोड़ देकर काव्या मारन ने ऐसी चली बड़ी चाल