Placeholder canvas

SRH vs GT: हैदराबाद ने जीता टॉस, गुजरात को बल्लेबाजी का दिया न्योता; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आईपीएल 2022 का 21वां मैच आज, 11 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

ऐसा रहा दोनों टीमों का आईपीएल 2022 में अब तक प्रदर्शन

2 121

इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के आईपीएल 2022 में अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात किया जाए तो निश्चित तौर पर गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत स्थिती में नजर आ रही है।

दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अब तक इस सीजन में कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है। साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी है।

जानिए पिच रिपोर्ट

srilanka stadium

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए अब तक के आईपीएल मैचों में यह देखा गया है कि शुरुआत में पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसके अलावा जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा है, स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। यही वजह है कि आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

ये रही Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

ये रही Gujarat Titans की प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया