Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में होने वाली है सुरेश रैना की एंट्री, निभाएंगे ये खास भूमिका

सुरेश रैना: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब मात्र 1 सप्ताह का समय बचा है। बता दें कि 23 दिसंबर को कोच्चि में 405 खिलाड़ियों पर आईपीएल की सभी दस टीमें बोली लगाती हुई दिखाई देगी।

भले ही 405 खिलाड़ियों के नाम मिनी ऑक्शन में शामिल है परंतु टीमें ज्यादा से ज्यादा केवल 87 खिलाड़ियों को ही खरीद पाएगी क्योंकि आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास अब केवल 87 स्लॉट ही खाली है। जिसके बाद बाकी सभी खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे।

मिनी ऑक्शन के लिए आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी अपनी रणनीति भी बना ली है। वही जल्द ही टीमों का स्टाफ कोच्चि पहुंचने वाला है जहां पर 23 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से बोली लगाई जाएगी। इस बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर से चर्चा में है।

बता दें कि पिछले साल सुरेश रैना आईपीएल में शामिल नहीं हुए थे वहीं इस बार आईपीएल 2023 के सीजन में सुरेश रैना की एक दूसरे रोल में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल की एक छोटी गलती पड़ सकती थी टीम इंडिया पर भारी, हारा हुआ मुकाबला ऐसे जीत गई भारत

सुरेश रैना ले चुके हैं संन्यास

15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया था जिसके कुछ देर पश्चात ही सुरेश रैना ने भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ दिया था। बता दें कि साल 2020 का आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था जिसका पहला मुकाबला शुरू होते ही सुरेश रैना वापस भारत लौट आए थे।

इसके बाद साल 2021 के आईपीएल में सुरेश रैना दिखाई दिए थे। परंतु साल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद सुरेश रैना ने मेगा ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं दिया था।

अब नई भूमिका में आएंगे नजर

वहीं कुछ समय पश्चात सुरेश रैना ने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद वो आईपीएल से दूर है, लेकिन अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑप्शन के सुरेश रैना फिर से नजर आने वाले हैं। बता दें कि सुरेश रैना को उनके फैंस जिओ सिनेमा पर बतौर एक्सपर्ट देख सकते हैं।

जिओ सिनेमा पर मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसमें सुरेश रैना के अतिरिक्त एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल  विशेष मेहमान के तौर पर दिखाई देने वाले हैं। जिसकी जानकारी खुद जिओ सिनेमा ने ट्वीट करते हुए दी है।

सीएसके को चैंपियन बनाने में निभा चुके हैं अहम रोल

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल में कुल 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है इसमें सुरेश रैना का अहम रोल रहा है। आईपीएल लीग में सुरेश रैना ने सीएसके की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए हैं। कई बार ऐसे मौके भी आए जहां सुरेश रैना ने अपने प्रदर्शन से टीम को मुश्किल समय में निकालने का काम किया है.

हालांकि इस बार सुरेश रैना आईपीएल 2023 में बतौर खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे परंतु वह ऑक्शन में बतौर एक्सपर्ट जरूर दिखाई देंगे। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के ऑक्शन के बाद सुरेश रैना कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं भले ही सुरेश रैना बतौर खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखेंगे परंतु वह बतौर एक्सपर्ट मिनी ऑप्शन वाले दिन शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : आईपीएल में ठोक चुका 65 छक्के, 151 के स्ट्राइक से मचाता तूफान, अब MI और CSK में खरीदने की दिख सकती है होड़