Placeholder canvas

टीम इंडिया में मौका पाने के लिए तरस रहा ये यार्कर किंग, कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज, जसप्रीत बुमराह की तरह मचाता कहर

भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा समय में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी की रही, हालांकि टीम इंडिया के पास एक ऐसा गेंदबाज मौजूद हैं, जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है।

बतौर लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलर, उस गेंदबाज के अंदर ऐसी क्षमता थी जो हर गेंद को यॉर्कर में तब्दील कर सकता था। मगर टीम में नए कोच और नए कप्तान की एंट्री के बाद इस गेंदबाज को अब तक एक भी मौका नहीं मिला है। हम बात कर रहे हैं टी नटराजन की।

आईपीएल में अच्छा खेलने के बावजूद भी टीम इंडिया ने नकारा

टी नटराजन को ‘यॉर्कर मैन’ की संज्ञा दी गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने इस खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधे थे।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक हार के बाद छलका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द, बताया टीम इंडिया के खिलाफ कहां हुई चूक

टी नटराजन ने पिछले आईपीएल सत्र में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था उस दौरान नटराजन ने 11 मुकाबले खेलकर 18 विकेट हासिल किए थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी नटराजन को चयनकर्ताओं ने नकार दिया।

टीम इंडिया के लिए अभी तक केवल इतने ही मुकाबले खेलने का मिला है मौका

आपको बताते चलें कि जिस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई थी उस दौरान टी नटराजन ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत ने उसी की सरजमीं पर पटखनी दी थी।

उस दौरान टी नटराजन ने गेंदबाजी में कमाल किया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अब तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने का अवसर मिला है। लेकिन इस खिलाड़ी की हिस्से में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में 3 विकेट t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 विकेट और वनडे में 3 विकेट ही मिले हैं।

 टी नटराजन भारतीय टीम की इस कमी को कर सकते हैं पूरा

अगर दुनिया भर की टीमों के गेंदबाजों की बात करें तो बड़ी टीमों के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

टीम इंडिया में हाल ही में अर्शदीप सिंह की बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर एंट्री हुई है उनके अलावा कोई दूसरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय टीम की स्क्वायड में नहीं मौजूद है।

ये भी पढ़ें :IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट