Placeholder canvas

23 गेंद, 68 रन, 8 छक्के….जब टीम पर मंडराया हार का संकट तो अकेला लड़ा कप्तान और दिला दी जीत

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी कि टी10 लीग में शनिवार को बड़ा धमाका देखने को मिला है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में क्रिस गेल का तूफान आता है तो कभी आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी रंग जमाते हैं। इसी कड़ी में अब लियम लिविंगस्टोन का नाम जुड़ गया है। लियम लिविंगस्टोन क्रिस गेल की टीम से ही खेलते हैं। इतना ही नहीं लिया लियम लिविंगस्टोन अबू धाबी टीम के मौजूदा कप्तान भी हैं। शनिवार की शाम को खेले गए मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने नार्दन वारियर्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

कप्तान लियाम लिविंगस्टोन जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम का स्कोर 6 ओवर में मात्र 55 रन ही था। इस दौरान टीम के 4 विकेट भी आउट हो चुके थे। जिसमें दुनिया के सबसे बड़े T20 बल्लेबाज क्रिस गेल का विकेट भी शामिल है इसके बाद गियर बदलते हुए लियम लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों में 68 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। लिविंगस्टोन कि इस अर्धशतकीय पारी में आठ लंबे-लंबे छक्के भी शामिल हैं।

लियम लिविंगस्टोन की कप्तानी पारी

1 120

अबूधाबी के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी इस मैच जिताऊ पारी के दौरान 23 गेंदों का सामना करते हुए आठ छक्कों और 2 चौकों की मदद से 68 रनों शानदार योगदान दिया।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 295.65 का रहा। अपनी पारी के 54 रन उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों पर बनाए। अपनी इनिंग में 8 छक्के लगाने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी के 2 ओवर में छह छक्के जड़ दिए।

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने खेला तूफानी पारी, जड़े 5 गगनचुंबी छक्के, ड्वेन ब्रावो की टीम को मिली शानदार जीत

नौवें ओवर उन्होंने पहले दो चौके और फिर आखरी की 4 गेंदों पर चार लगातार छक्के जड़े। पारी के अंतिम ओवर में भी उन्होंने दो लंबे लंबे सिक्स जड़े। इस तरह से लियाम लिविंगस्टोन ने टीम की जीत की इबारत केवल 8 गेंदों में ही लिख दी थी।

दर्ज की लगातार दूसरी जीत

liyam livi..2

क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी आबूधाबी की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाब में नार्दन वारियर की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।

नार्दन वारियर्स के कप्तान रोवमैन पावेल ने 42 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने वाली अबुधाबी की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।