Placeholder canvas

T20 World Cup: लगातार 2 हार के बाद क्या अब भी सेमीफाइनल पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानिए क्या कहता है समीकरण

T20 World Cup: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बीते 27 अक्टूबर को जिंबाब्वे के हाथों 1 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी है।

जिंबाब्वे के हाथों हारते ही पाकिस्तान की टीम का आगे का सफर काफी कठिन हो गया है। पाकिस्तान की टीम को जिंबाब्वे से पहले भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है।

अब केवल भाग्य के सहारे हैं पाकिस्तान (T20 World Cup)

भारत और जिंबाब्वे से लगातार दो मुकाबले हार चुकी पाकिस्तान की टीम अब टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड और बांग्लादेश के साथ अपने शेष बचे मुकाबले खेलेगी। अगर पाकिस्तान की टीम शेष बचे तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो भी सीधे तौर पर पाकिस्तान का अंतिम चार में जगह बनाना आसान नहीं होगा।

पाकिस्तान की टीम को तीनों मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका या जिंबाब्वे बाकी बचे तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले हार जाए।

मान लीजिए कि अगर दक्षिण अफ्रीका या जिंबाब्वे ने 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली तो दोनों टीमों से पाकिस्तान आगे नहीं निकल पाएगा। पाकिस्तान अगर तीनों मुकाबले जीतती है तो उसके सिर्फ 6 अंक होंगे।

साल 2021 के वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति से गुजरा था उसी स्थिति से गुजर रहा है पाक

दक्षिण अफ्रीका की टीम को टीम इंडिया पाकिस्तान और नीदरलैंड से मुकाबले खेलने हैं। जबकि जिंबाब्वे की टीम अपने शेष बचे मुकाबलों में भारत नीदरलैंड्स और बांग्लादेश का सामना करेगी। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के फैंस यही चाहेंगे कि दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे 22 मैच हार जाएं। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 51 रन जड़ने से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम भी इसी स्थिति से गुजर रही थी। टीम इंडिया ने अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों में लगातार जीत भी दर्ज की थी मगर वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका था।

ग्रुप- टू से सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया (T20 World Cup)

अगर ग्रुप 2 की अंक तालिका पर गौर करें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में से सबसे बड़े दावेदार के तौर पर ग्रुप में मौजूद। टीम इंडिया अब तक दो मुकाबले खेल कर दोनों में जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में भारत के 4 अंक हैं।

अभी भी तीन मुकाबले खेलने हैं। जिनमें टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और जिंबाब्वे का सामना करना है। सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए भारत को अपने शेष बचे तीन मुकाबलों में दो में जीत हासिल करने की दरकार होगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे की टीम ने भी दो-दो मैच खेलकर 3-3 अंक अर्जित कर चुकी हैं और यह दोनों टीमें भी अंतिम -चार में पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- जिंबाब्वे से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पाए Babar Azam, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार