skip to content
Posted inखेल

भारत को मिला लक्ष्मीपति बालाजी जैसा नया खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर जिताने की रखता क्षमता

बेसिल थंपी डोमेस्टिक क्रिकेट का एक बहुत जाना माना नाम है। बेसिल थंपी को उनकी स्पीड और यॉर्कर के लिए जाना जाता हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में वह केरेला के लिए खेलते है।

अब उन्होंने रणजी में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया है। बेसिल थंपी ने 2017 में सय्यद वाली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में डेब्यू किया था। वह तब से ही किसी न किसी फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। 25 मैच में वह अब तक 22 विकेट ले चुके है।

लक्ष्मीपति बालाजी से मिलता जुलता है गेंदबाजी स्टाइल

लक्ष्मीपति बालाजी की याद दिलाने वाले केरेला के इस गेंदबाज में लक्ष्मीपति बालाजी से मिलती जुलती कई चीजें हैं। जैसे वह लक्ष्मीपति बालाजी की तरह बिना अपने एक्शन में ज्यादा बदलाव किए तेज गति से बाउंसर और यॉर्कर दोनों करवा सकते है।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय महिला टीम तो जीत सकती है ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब

अगर 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को मौका मिलता है तो वह लक्ष्मीपति बालाजी की तरह ही टीम के लिए कमाल कर सकता है। लक्ष्मीपति बालाजी ने भारत के लिए 8 टेस्ट में 27 विकेट, 30 ओडीआई में 34 विकेट और 5 टी 20I में 10 विकेट लिए है। चोट के कारण उनका कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चला। पर उन्होंने जितना भी खेला टीम के लिए अहम योगदान दिया।

बेसिल थंपी के आंकड़े

बेसिल ने अब रणजी में शानदार वापसी करते हुए 3 मैच में 9 विकेट ले लिए है। उनके नाम 42 फर्स्ट क्लास मैच में 99 विकेट है। वहीं 31 लिस्ट A मैच में उनके नाम 41 विकेट हैं। इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह दी अर्धशतक भी लगा चुके है। वहीं बेसिल 40टी20 में 40 विकेट अपने नाम कर चुके है।

बेसिल, लक्ष्मीपति बालाजी की ही तरह अकेले दम पर मैच जीतने का दमखम रखते हैं। अगर डोमेस्टिक सर्किट में वह इस तरह ही प्रदर्शन करते रहेंगे तो जल्द ही टीम में अपनी जगह बना सकते है। उनको आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलने का अनुभव भी हैं। इसलिए उन्हें बड़े मैच का ज्यादा प्रेशर भी नहीं होगा।

ये भी पढे़ं- ऋषभ पंत-केएल राहुल नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों पर गिरी राज, टीम इंडिया में अब वापस आना मुश्किल