skip to content
Posted inखेल

U-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

U-19 टी20 वर्ल्ड कप: अंडर-19 T20 महिला वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।बीसीसीआई ने इस टीम के लिए धाकड़ प्लेयर शेफाली वर्मा को कप्तान के रूप में नियुक्त किया है।

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप 14 से 29 जनवरी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होना है। एक बयान में बीसीसीआई ने बताया है कि आईसीसी अंडर-19 T20 महिला वर्ल्ड कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने  टीम का एलान किया है।

14 से 29 जनवरी के बीच होगा आईसीसी U-19 टी20 वर्ल्ड कप

दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी 2023 तक आईसीसी अंडर-19 T20 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। जिसमें की कुल 16 टीम में हिस्सा लेने वाली है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, नंबर-1 को हर हाल में खरीदना चाहेगी सभी टीम

भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में रखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि हर ग्रुप की टॉप 3 टीमे सुपर सिक्स राउंड के लिए आगे जाएगी।

29 जनवरी को होगा फाइनल मैच (U-19 टी20 वर्ल्ड कप)

अंडर 19 महिला विश्वकप के हर एक ग्रुप की दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। जेबी मार्क्स ओवल में 27 जनवरी को सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इसी मैदान पर 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा।

अंडर 19 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कमान शेफाली वर्मा को सौंपी गई है वहीं श्वेता सहरावत को उपकप्तान बनाया गया है। शेफाली वर्मा का मौजूदा प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

U-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की महिला टीम स्क्वाड

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (विकेटकीपर),  सोनिया मेहदिया, सोनम यादव, हर्ले गाला, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, , शबनम एमडी,पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, हर्षिता बसु (विकेटकीपर) , फलक नाज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – शिखा, यशश्री, नजला सीएमसी।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट जगत के ये रहे 5 सबसे आलसी क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल