Placeholder canvas

250 रन बनाने में छूटे पसीने, अकेले लड़ा कप्तान, शतक जड़ा, फिर भी गंवा दिया जीता हुआ मुकाबला

रणजी ट्रॉफी: असम और हैदराबाद के बीच हुए रणजी ट्रॉफी में एक रोमांचक मैच में असम को 18 रन से जीत मिली। हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य मिला था पर टीम केवल 231 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान तन्मय अग्रवाल का शतक भी उनके काम नहीं आ पाया।

रियान पराग ने रेड गेंद क्रिकेट में खेल डाली टी 20I वाली पारी

असम की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम भी रियान पराग की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते नज़र आई और 208 रन बना कर ऑल आउट हो है।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई असम की टीम को एक खराब शुरुआत से उभारते हुए रियान पराग ने एक शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें- 17 महीने से टीम इंडिया से दूर, एस श्रीसंत की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

रियान ने केवल 28 गेंदों पर 78 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। रियान की इस पारी की बदौलत असम को टीम ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए। जिसके चलते हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य मिला।

कप्तान तन्मय का शतक भी नहीं आ पाया हैदराबाद के काम, नहीं मिला किसी और बल्लेबाज का साथ

उम्मीद थी कि हैदराबाद की टीम आसानी से इस लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। पर ऐसा नहीं हो पाया एक बार फिर रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी की। एक तरफ से हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल, रन बनाते रहे दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम विकेट खोती रहीं।

तन्मय अग्रवाल का साथ दिया कुछ हद तक केवल भावेश सेठ ने जिसके साथ तन्मय ने 74 रन की साझेदारी की। इसके अलावा सभी बल्लेबाज एक एक रन के लिए तरस गए। तन्मय ने 12 चौके वे 1 छक्के की मदद से नाबाद 126 रन की पारी खेली। पर वह फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

हैदराबाद की पूरी टीम 231 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे असम ने 18 रन से ये मैच जीत लिया। इस मैच ने मैन ऑफ द मैच रहे रियान पराग जिन्होंने न केवल 8 विकेट लिए बल्कि कुल 88 रन भी बनाए। जिसमें 78 रन की उनकी अद्भुत पारी शामिल थी।

ये भी पढे़ं- सूर्यकुमार-रहाणे फेल, पृथ्वी शाॅ ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत