Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी नजर आ सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन दिग्गजों की हो सकती छुट्टी, देखें संभावित लिस्ट

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश की सरजमीं पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज गंवा चुकी है। अब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है। ‌

अगले साल टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर पाएगी या नहीं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज मौजूदा समय में भारतीय टीम को कमतर आंक रहे हैं।

टीम इंडिया साल 2013 के बाद से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन अब जब घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है तो भारतीय टीम को अभी से ही टूर्नामेंट के लिए संतुलित टीम तैयार करनी चाहिए।

ऐसे में आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। ऐसे में टीम के खिलाड़ी इन दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ गंवाई है वनडे सीरीज

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आईसीसी t20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 0-1 से हार गई है। इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर भी वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया की वनडे में लगातार दो सीरीज हार के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि ये टीम आगामी वनडे विश्वकप के लिए अभी तक खुद को तैयार नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, इन 5 टीमों के पास है मौका

टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हैं चोट के कारण स्क्वाड से बाहर

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले से हार कर बाहर हुई टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा चोट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।

उधर टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होकर टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

विश्व कप में रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है यह खिलाड़ी

आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा ईशान किशन (Shikhar dhawan) को मिल सकता है। इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला था।

ऐसे में टीम प्रबंधन ईशान किशन को वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के साथ पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दे सकता है। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

मिडिल ऑर्डर हो सकता है ऐसा

नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे इस बात में कोई संशय नहीं है। दूसरी तरफ नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं।

दूसरी तरफ नंबर 4 के लिए दीपक हुड्डा की दावेदारी मजबूत है। मगर वह सूर्यकुमार जैसी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे। ऐसे में अगर दीपक हुड्डा को वर्ल्ड कप के लिए मध्यक्रम में जगह पक्की करनी है तो उन्हें अभी से ही कड़ी मेहनत करनी होगी।

विकेटकीपिंग के लिए इस खिलाड़ी का नाम लगभग है तय

ऋषभ पंत भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग की करता आ रहा है। मगर बांग्लादेश के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में खेले गए आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़कर ऋषभ पंत के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत को अचानक वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था।

ऐसे में दूसरे वनडे के दौरान रोहित के चोटिल होने के बाद तीसरे वनडे मुकाबले में पारी की शुरुआत का जिम्मा ईशान किशन को मिला था।

ईशान किशन ने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दोहरा शतक लगा दिया था। अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत और ईशान किशन में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। चयनकर्ता किसी टीम में जगह देंगे यह आने वाले समय में ही मालूम होगा।

ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए इनका दावा है अधिक मजबूत

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम में होने की बात करें तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बेहतर विकल्प है। यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करता है।

रवींद्र जडेजा के बाद अगर गेंदबाजी आलराउंडर के दूसरे विकल्प की बात करें तो रवींद्र जडेजा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने के लिए निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वही स्पिनर गेंदबाज की लिस्ट में यजुवेंद्र चहल का भी नाम आगे चल रहा है।

इनके कंधों पर होगा तेज गेंदबाजी का भार

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह का टीम में चुना जाना लगभग तय है। इस गेंदबाज के अलावा अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक भी दौड़ में शामिल हैं। लेकिन टीम प्रबंधन समय आने पर उचित खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल करने पर विचार करेगा।

इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी

वर्ल्ड कप 2023 के स्कायड से जिन खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। उसमें शिखर धवन जैसे खिलाड़ी है, जिनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था। वहीं दीपक हुड्डा, वाशिगंटन सुंदर जैसे खिलाड़ी को भी मौका मिलना मुश्किल हैं।

यहां पर देखें उन 15 खिलाड़ियों की स्क्वायड जो भारतीय टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बना सकते हैं…

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी और यजुवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें :ICC वनडे रैंकिंग में ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, विराट कोहली को भी हुआ जबरदस्त फायदा