Placeholder canvas

टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा घातक बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने का रखता है दमखम

भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह एक महत्वपूर्ण नामों में से एक है एक समय था जब भारतीय टीम के पास युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज था जो टीम को फंसे हुए मैच में भी निकाल कर जीत दिलाते थे।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद भी भारतीय फैंस को यह उम्मीद रहती थी कि युवराज सिंह के होते चिंता की कोई बात नहीं है।

भारतीय टीम को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज

पहले की भारतीय टीम में जो रोल युवराज से निभाते थे वह अब हार्दिक पांड्या निभा रहे हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या जबसे चोट से स्वस्थ होकर मैदान पर लौटे हैं तब से वह ना केवल बल्ले से बल्कि गेंदबाजी में भी युवराज जैसे कमाल प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: पहले टी20 से हार्दिक पांड्या कर सकते हैं इस स्टार खिलाड़ी को बाहर, खेल चुका है 141 इंटरनेशनल मैच

हाल ही में टी-20 और वनडे क्रिकेट में उन्होंने युवराज के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसमें युवराज ने एक ही मैच में 4 विकेट लेते हुए अर्धशतक बनाया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने मैच अपने ही दम पर टीम इंडिया को जीताया था।

साल 2022 का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

अभी तक हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए 66 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 63 विकेट लिए हैं वही बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम 1386 रन दर्ज हैं। वहीं T20 क्रिकेट में उन्होंने 63 मैच में 770 रन बनाते हुए 48 विकेट चटकाए। वहीं साल 2022 वनडे मैचों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ने 2 पारियों में शतक बनाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

वही टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो हार्दिक ने 9 मैच खेलते हुए 217 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा। इन आंकड़ों से पता चलता है कि हार्दिक पांड्या ने खुद को बेहतर बनाते हुए टीम में युवराज सिंह की कमी को पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : अगर इन 11 क्रिकेटरों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो बन सकती है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार