Placeholder canvas

IND vs SA : भारत से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पाए टेम्बा बावुमा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

India vs South Africa 1st T 20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने विरोधियों को आठ विकेट से धूल चटाई है।

इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया।दूसरी तरफ बल्लेबाजी में केएल राहुल और सूर्या कुमार यादव ने कमाल किया है।

सूर्यकुमार यादव और KL Rahul ने लगाए शानदार अर्धशतक

20220928 222138

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने अपने 8 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।

मेहमान टीम के लिए इस मुकाबले में 41 रनों की बड़ी केशव महाराज के बल्ले से आई। जबकि भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 16 ओवर 4 गेंदों में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

2 अक्टूबर को होगा अगला मुकाबला

IND vs SAभारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के भी लगाए। जबकि राहुल ने 56 गेंदों पर 51 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े।

कप्तान रोहित शर्मा 2 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। जबकि विराट कोहली 3 रन बनाकर डगआउट वापस गए। मेहमान टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में खेला जाएगा।

बल्लेबाजों की लगाई क्लास

IND vs SAसाउथ अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि टीम को अच्छे प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा,“एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम उन परिस्थितियों में खुद को लागू करने में विफल रहे। हमें उम्मीद नहीं थी कि पिच इस तरह से खेलेगी। हमने देखा कि राहुल क्या करने में सक्षम थे। पिच हमें इसकी उम्मीद नहीं थी, हमने दो दिन पहले यहां अभ्यास किया था। उस दौरान देखा था कि विकेट पर गति और उछाल था, लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं थी।”

वहीं तीन सीमर के बारे में साउथ अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह कहना कठिन है कि हम एक और तेज़ गेंदबाज़ को खिला सकते थे। उस प्रकार के स्कोर का बचाव करने के लिए आप हमेशा एक चमत्कार की उम्मीद करते हैं। हमें बल्लेबाजी पर काम करना है और गेंदबाजों को बचाव के लिए कुछ देना है। पर्नी और केशव जैसे लोगों ने अच्छी स्पिरिट दिखाई।”

ये भी पढ़ें- Ind vs SA : रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा