Placeholder canvas

रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन जैसी बल्लेबाजी कर रहे ये 2 युवा, भारतीय टीम के लिए ठोक चुके हैं मजबूत दावेदारी

रणजी ट्रॉफी: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के बाद बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था।

बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन इसके पहले भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए हैं।

ईशान किशन शुरुआत से ही एक अच्छे बल्लेबाज रहे हैं। इन्होंने काफी कम उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। अब ईशान किशन जैसी बल्लेबाजी करने वाले 2 बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में भी दिखाई दे रहे हैं। इन खिलाड़ियों पर भी राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता नजरें बनाए हुए हैं।

आइए जानते हैं उन दो बल्लेबाजों के बारे में जो जल्द ही राष्ट्रीय टीम में बना सकते हैं जगह

1. जय गोहिल (Jay Gohil)

घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले इस क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम की अंतिम ग्यारह में स्थान पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में मौका नहीं मिलने पर छोड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड में जा बसा, फिर इंग्लैंड की इस टीम की तरफ से खेल मचाया गदर

चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने ऐसे में इस खिलाड़ी को चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। जय गोहिल चेतेश्वर पुजारा को अपना आदर्श मानते हैं। इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में असम के विरुद्ध 227 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले जय का रणजी ट्रॉफी तक का सफर भी बेहद दिलचस्प रहा। सौराष्ट्र की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाना आसान बात नहीं हैं।

पर चेतेश्वर जो अभी बांग्लादेश में खेली जा रही सीरीज में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है के बदले जय को मौका मिला। खास बात ये है कि जय पुजारा को ही अपना आइडल भी मानते है।

जय ने असम के खिलाफ खेलते ही शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 227 रन की पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका दे सकते हैं। उन्होंने 227 रनों की पारी के दौरान 32 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे।

2. सुयश प्रभूदेसाई (Suyash Prabhudesai)

सुयश प्रभूदेसाई रणजी ट्रॉफी में गोवा की टीम का हिस्सा है। इस खिलाड़ी के बल्ले से राजस्थान के खिलाफ दोहरा शतक निकला था। इस दौरान उन्होंने 212 रन की बड़ी पारी खेली थी। इस खिलाड़ी के साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी गोवा की टीम का हिस्सा हैं।

इस खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी के दौरान 29 चौके लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता इस खिलाड़ी को भी जल्द ही नेशनल टीम में डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें :शानदार जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव, रोहित शर्मा की एंट्री पर किसकी होगी छुट्टी? देखें संभावित प्लेइंग 11