Placeholder canvas

क्रिकेट इतिहास के वो 4 बल्लेबाज जो वनडे में कभी भी नहीं हुए जीरो पर आउट, लिस्ट में एक भारतीय भी

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 0 पर नहीं आउट होना चाहता है। मगर शायद ही ऐसा कोई बल्लेबाज होगा जो जीरो पर आउट होकर पवेलियन ना लौटा होगा।

ऐसे ही हम उन चार चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो जीरो पर आउट होकर कभी पवेलियन नहीं लौटे हैं।

1. जैक रोडलफ़ (दक्षिण अफ्रीका)

jack rodluffदक्षिण अफ्रीका के जैक रोडलफ़ (jack rodluff) ने अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 45 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 1174 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।

इसके अतिरिक्त वह 6 बार बिना आउट हुए पवेलियन लौटे हैं। उनके व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उनका सर्वोच्च स्कोर 81 रन रहा है। इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि यह पूरे कैरियर के दौरान कभी भी शून्य पर पवेलियन नहीं लौटा।

2. यशपाल शर्मा (भारत)

1 16

वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट न होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया का ये पूर्व बल्लेबाज शामिल है। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में 42 वनडे मैच खेलकर 883 रन बनाए हैं। जिनमें 4 शतक भी शामिल है। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन का है।

3. पीटर क्रिस्टन (साउथ अफ़्रीका)

peter cris

पीटर क्रिस्टन(Peter Kristen) दक्षिण अफ्रीका के लिए तकरीबन 3 साल तक क्रिकेट खेले हैं। इन 3 सालों में उन्होंने 40 वनडे मैचों में भाग लिया। इस दौरान उनके बल्ले से 1293 रन और 9 अर्धशतक भी निकले हैं।

अपने वनडे कैरियर के दौरान यह बल्लेबाज 6 बार बिना आउट (नाबाद) हुए पवेलियन लौटा है और वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रनों का रहा है। खिलाड़ी की खास बात यह है कि यह खिलाड़ी कभी भी जीरो पर आउट होकर पवेलियन नहीं।

4. केप्लर वेसल्स (दक्षिण अफ्रीका)

capler

केप्लर वेसल्स(Kepler Vessels) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे मैच खेलने का गौरव हासिल किया है। इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने 10 साल के क्रिकेट करियर में कुल 109 वनडे खेलें हैं। जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 107 रनों का रहा है।

इस दौरान उनके बल्ले से 3367 रन निकले हैं और उन्होंने अपने कैरियर में एक शतक और 26 अर्धशतक भी जड़ें हैं। ये खिलाड़ी 7 बार बिना आउट(नाबाद) हुए पवेलियन लौटा है। केप्लर वेसल्स अपने पूरे करियर में कभी भी शून्य(0) पर आउट नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का