Placeholder canvas

IND vs NZ : रोहित शर्मा से मिलने लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा नन्हा फैन, हिटमैन से यूं लिपट गया, देखें वीडियो

मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबले में कीवी टीम को 8 विकेट से पीट दिया है। जिस दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे उसी दौरान रोहित शर्मा के 1 नन्हे फैन ने मैदान के अंदर घुसते हुए उन्हें गले लगा लिया है।

ये भी पढ़ें :Ind vs NZ : दूसरे वनडे में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, मोहम्मद शमी ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

नन्हे फैन रोहित को लगाया गले

आपको बताते हैं कि जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे उसी दौरान एक बच्चा सिक्योरिटी गार्ड को छकाकर मैदान में प्रवेश कर गया और क्रीज पर खड़े रोहित शर्मा से लिपट गया।

रायपुर के स्टेडियम में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। कुछ समय के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने बच्चे को रोहित शर्मा से अलग करके मैदान से बाहर कर दिया है।

टीम की जीत में रोहित ने दिया 51 रनों का योगदान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड दौरा मिले 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए 50 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के लगाकर 102 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित शर्मा को कीवी टीम के गेंदबाज शिपली ने पगबाधा आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि, सीरीज का एक मुकाबला खेला जाना अभी भी शेष है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कड़ी गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को केवल 108 रनों पर समेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने 2 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

ये भी पढ़ें : राशिद खान ने बिग बैश लीग में मचाया धमाल, घातक गेंदबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और सिडनी सिक्सर्स केे जबड़े से छीन लिया जीत