Placeholder canvas

टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, क्रिकेट जगत में पिता जैसा कमा सकते हैं नाम

क्रिकेट के खेल को जितना प्यार भारतीय सरजमीं पर मिलता है, शायद ही उतना किसी अन्य देश में इस खेल का खुमार अब लोगों के जेहन पर हो। शायद इसी का नतीजा है कि आज टीम इंडिया जैसे बड़े देश में क्रिकेट के क्षेत्र में इतनी कड़ी स्पर्धा हो रही है, कि लोग आगे निकलने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं।

भारतीय टीम इंडिया के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बलबूते पूरी दुनिया के लोगों के दिलों में जगह बनाई है। ऐसे में बात करें चाहे 80 के दशक में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) हो या सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)।

इन दोनों को खेलते देखकर कई युवाओं ने प्रेरणा लेकर क्रिकेटर बनने की ठानी और सफल भी हुए। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को फर्श से अर्श पर ले जाने का बीड़ा उठाया था।

मौजूदा समय में टीम इंडिया को चमकाने का काम कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर है। कुछ युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में एंट्री की कतार में हैं। जो जल्द ही टीम इंडिया के लिए नेशनल लेवल पर खेलते नजर आ सकते हैं। इन्हीं क्रिकेटरों में से तीन ऐसे क्रिकेटरों के बारे में हम इस आर्टिकल के जरिए बात करेंगे जो बड़ी ही जल्दी भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं।

1. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)

अर्जुन तेंदुलकर उस महान क्रिकेटर के बेटे हैं जिन्हें पूरी दुनिया में क्रिकेट के भगवान की संज्ञा दी जाती है। सचिन तेंदुलकर अपने जमाने में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करते नजर आते थे। लेकिन उनका बेटा एक ऑलराउंडर के तौर पर मैदान पर दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास? अपने इस पोस्ट से फैंस की बढ़ाई धड़कने

अर्जुन तेंदुलकर पिछले काफी लंबे अरसे से टीम में जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए देवी करने में कामयाब रहे थे।

आईपीएल में भी वे मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल रहे हैं। लेकिन उन्हें आईपीएल डेब्यु का भी अभी तक मौका नहीं मिला है। लेकिन उनकी हालिया प्रदर्शन को देखकर लगता है कि बहुत जल्द ये खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।

2. आर्यन बांगड़ (Aryan Bangad)

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटे आर्यन बांगड़ भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कूच बिहार ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।

इसके साथ ही वे काउंटी क्रिकेट की जूनियर टीम में लीसेस्टरशायर के लिए करार किए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे आगामी समय में टीम इंडिया के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल सकते हैं।

3. समित द्रविड़ (Sumit Dravid)

भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी उनकी तरह ही बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। समित अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब होते हैं।

उनकी बल्लेबाजी तकनीक की भी राहुल द्रविड़ जैसी ही है। इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि यह आगामी समय में भारतीय टीम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 4 दिसंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, कोहली-रोहित की वापसी, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड