Placeholder canvas

3 भारतीय क्रिकेटर, जो वनडे में कभी नहीं हुए आउट; फिर भी टीम से कर दिए गए बाहर

क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, यहीं कारण है डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल कई खिलाड़ी ये खेल खेलते है। जिस कारण नेशनल टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। कुछ लोगों को खराब प्रदर्शन के बाद टीम से निकाल दिया जाता है, कुछ को तो टीम में जगह ही नहीं मिलती है। पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो आज तक वन डे में कभी आउट नहीं हुआ है बावजूद इसके उन्हें न के बराबर मौके दिए गए है।

ऐसे तीन भारतीय क्रिकेटर जो वन डे में कभी नहीं हुए आउट, फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें किया नज़र अंदाज

 1. भरत रेड्डी

2 21

ज्यादातर लोग इस बात से सहमत होंगे कि सैयद किरमानी उस समय भारत के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर थे। भरत रेड्डी को शायद इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा। किरमानी की टीम में उस समय जगह पक्की थी ये ही वजह है कि भरत को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला।

भरत रेड्डी को 1978 से लेकर 1981 तक भारत के लिए उन्हें तीन वनडे खेलने का मौका मिला। ODI में उन्हें दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह ODI क्रिकेट में नाबाद ही रहें। भरत रेड्डी को 20 गेंद उन्हें खेलने का मिला और दोनों पारियों में उन्होंने 11 रन बनाए। इसके बाद भरत रेड्डी को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया।

2. फैज फजल

images 4 2

फैज फजल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपना वनडे डेब्यू किया था। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में एक अच्छी पारी खेलने के बावजूद उनकी अनदेखी की गई और वह अभी भी वह राष्ट्रीय टीम में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।

3. सौरभ तिवारी

images 5 1

सौरभ तिवारी ने 2010 में भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने उसी साल 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया, जहां उन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए और नाबाद रहे।

इसके बाद उन्हें 7 दिसंबर 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तिवारी ने 10 दिसंबर को फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, लेकिन वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। उन्होंने भारत के लिए कुल तीन मैचों में 87.50 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए और इस दौरान कभी आउट नहीं हुए। पर इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें कभी टीम का हिस्सा नहीं बनाया।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, कोहली-रोहित को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान, देखें लिस्ट