Placeholder canvas

चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शो जारी, कीवी गेंदबाज को विकेट गिफ्ट कर चल दिए पवेलियन, देखें Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले के पहले दिन भारत के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा विकेट पर जमने के बाद भी बड़ी पारी खेलने मैं नाकाम साबित हुए उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 26 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। इस धीमी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 2 चौके भी लगाए। चेतेश्वर पुजारा के अगर घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड की बात करें तो उनके बल्ले से पिछली 18 टेस्ट इनिंग्स में एक भी सेंचुरी नहीं निकली है।

पिछले 2 सालों में एक भी शतक नहीं जड़ सके पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

बीते 2 सालों की बात करें तो पुजारा ने भारत की सरजमी पर कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 31.7 की औसत से 413 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों के दौरान एक भी शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं। केन विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड की टीम की t20 सीरीज में कप्तानी संभालने वाले टीम साउदी की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा भारतीय पारी के 38 ओवर में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर ने की धमाकेदार बल्लेबाजी, अब कप्तान के लिए बन सकते हैं मुसीबत

चेतेश्वर पुजारा ने आउट होने से पहले वाली गेंद पर बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की थी। जिसके बाद क्रीज पर उनके साथ मौजूद अजिंक्य रहाणे ने उन्हें इसके लिए मना किया था। मगर चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान की बात पर गौर नहीं किया और अगली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।

देखें वीडियो

सर्वाधिक 50 रनों की पारियों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं पुजारा

pujara rohit

गौरतलब है कि पुजारा साल 2021 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं पुजारा ने 21 पारियां खेली हैं। जबकि रोहित शर्मा ने भी इतनी ही पारियां खेली हैं और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर क्या है।

खबर लिखे जाने तक भारत ने 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक 69 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। जबकि ओपनर बल्लेबाज शुभमान गिल ने 52 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी 100 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों पर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कानपुर स्टेडियम में दर्शकों ने लगाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, वायरल हो रहा ये Video