Placeholder canvas

36 महीने से टीम इंडिया से बाहर, विश्व कप का भी बन चुका हिस्सा, फिर भी सिलेक्टर्स कर रहे नजरअंदाज

कुछ सालों पहले जिस दौरान विजय शंकर (Vijay Shankar) की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, तो उस दौरान लगा था कि टीम इंडिया की ऑलराउंडर की तलाश पूरी हो गई, लेकिन यह खिलाड़ी कुछ समय बाद टीम से बाहर कर दिया।

इस खिलाड़ी को कभी चोट के चलते तो कभी चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया गया है। फिलहाल यह क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम से लंबे अरसे से बाहर चल रहा है।

विजय शंकर एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं लेकिन इस क्रिकेटर को इतने मौके नहीं मिले हैं जितने अन्य खिलाड़ियों को मिलते हैं। अगर इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौके मिलते तो निश्चित तौर पर विजय शंकर भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हो सकते थे।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंडिया ए की टीम में मिली थी जगह

आपको बताते चलें कि विजय शंकर साल 2014 के दौरान तमिलनाडु क्रिकेट टीम में शामिल थे। उस सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार पारियां खेली थी, जहां पर उन्होंने दो शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में उन्हें इंडिया ए के लिए बुलावा आया था।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

2018 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद विजय शंकर को साल 2018 में भारत की नेशनल टीम में जगह दी गई।

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके आने वाले इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। जिस पर गौर करते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी रखा था।

विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर चटकाया था विकेट

विजय शंकर अय्यर ने साल 2019 में वर्ल्ड कप की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपना ड्रीम वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। साल 2019 में विजय शंकर ने 12 मुकाबले खेलकर 31 की एवरेज के साथ 223 रन बनाए थे।

इसके अलावा विजय शंकर 4 विकेट लेने में भी सफल रहे थे। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कुल 9 t20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें इन के नाम पर 101 रन और 5 विकेट दर्ज हैं।

36 महीने से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को जगह बनाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

आपको बताते चलें कि विजय शंकर अय्यर तकरीबन 36 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया  में हार्दिक पांड्या शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं।

ऐसे में इस खिलाड़ी को जगह बनाने के लिए तगड़ी कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, या खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके और आईपीएल में बेहतर खेल दिखाकर राष्ट्रीय टीम में वापस लौट सकता है।

ये भी पढ़ें :विजय हजारे ट्राॅफी में 277 रन ठोक रोहित शर्मा के रिकाॅर्ड को किया था ध्वस्त, अब इस टूर्नामेंट में बल्ले से बरपाएगा कहर