Placeholder canvas

T20 World Cup पर दिए बयान पर फंसे हार्दिक पांड्या, विराट कोहली के कोच ने लगाई क्लास

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उनकी प्रतिक्रिया के बाद गहमागहमी का माहौल हो गया है।

भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने बयान में कहा था कि साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में उन्हें बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया था। जिसको लेकर अब उन्हें विराट कोहली के कोच ने खूब खरी-खोटी सुनाई है।

कुछ ऐसी थी हार्दिक पांड्या की टिप्पणी

hardik pandya injuri..1टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में यूएई में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) खेला था। इस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और भारतीय टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद आलोचकों ने हार्दिक पांड्या को भी निशाने पर लिया था।

जिसको लेकर अब हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें लगा कि वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खराब प्रदर्शन का सारा दोष उन पर मढ़ दिया गया है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार भी मुझे माना गया थे। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मुझे एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

विराट कोहली के कोच ने हार्दिक पांड्या को लिया निशाने पर

rajkumar sharma

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कभी कोच रहे राजकुमार शर्मा ने हार्दिक पांड्या के इस बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है।

राजकुमार शर्मा ने हार्दिक पांड्या के इस बयान को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा,”टीम के चयन में कोच और कप्तान की कुछ मांगे होती हैं, मगर अंत में खिलाड़ियों के चयन का फैसला चयन करता ही करते हैं। लेकिन फिर भी हार्दिक पांड्या पर भरोसा किया गया था। ऐसे में उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी।”

विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि हार्दिक पांड्या को चयनकर्ताओं को धन्यवाद बोलना चाहिए कि उन्हें टीम में चयनित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या चयनकर्ताओं को लेकर जो इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं। इस पर मुख्य चयनकर्ताओं को भी अपना पक्ष रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का