Placeholder canvas

“भारत की पिचों के बारे में बोलने वाले कहां हैं..”,दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच तो ऑस्ट्रेलिया पर भड़के सहवाग

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और मेजबान टीम के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए इस मैच में सिर्फ दो ही दिनों में परिणाम निकल आया। गेंदबाजों को असीमित फायदा पहुंचाने वाली इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।

2 दिनों में ही पहला टेस्ट मुकाबला समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra sehwag) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर बेइज्जत किया है। उन्होंने कड़े स्वरों में ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर मेजबानो को फटकारा है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है छुट्टी

‘भारत की पिचों के बारे में बोलने वाले अब कहां हैं’

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कड़ी शिकस्त के बाद वीरेंद्र सहवाग ने सख्त लहजे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, “142 ओवर में खत्म है मुकाबले में 2 दिनों का भी खेल नहीं हुआ।

पिचों के बारे में बोलने वाले अब कहां है जो ज्ञान देते हैं कि किस तरह की पिचे होनी चाहिए। अगर यह टेस्ट मुकाबला भारत में खेला जाता तो अब तक टेस्ट क्रिकेट के अंत के बारे में भविष्यवाणी कर दी जाती। ना जाने क्या क्या कहा जाता। ऐसा पाखंड आश्चर्यचकित करने वाला है।

मेहमान टीम दूसरी पारी में 99 रनों पर हो गई थी ढेर

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया की सर जमी पर तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में मेहमान टीम केवल 99 रनों पर ढेर हो गई थी। इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के खाया जोंडो के बल्ले से 36 रनों की पारी आई थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका।

मेजबानो के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले 33 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 4 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

गौरतलब है कि मेजबानो के लिए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए थे। उनके अलावा मेजबान टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। ट्रेविस हेड को उनकी इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड, ऋचा घोष ने किया कमाल तो एलिस पेरी ने रचा इतिहास