वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, साउथ अफ्रीका की हार से भारत को बड़ा फायदा, जानिए ताजा समीकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: साउथ अफ्रीका की टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें इनिंग और 182 रन से मात दी।

साउथ अफ्रीका को मिली इसी हार ने भारत को लगातार दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के करीब ला दिया हैं। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना साउथ अफ्रीका के खुद के हाथ में नहीं है। उन्हें अन्य रिजल्ट पर निर्भर होना होगा। जबकि भारत के हाथ में ही उनका फाइनल तक का सफर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल खेलने के भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम है प्रबल दावेदार

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में 14 मैच में 10 जीत के साथ 78.57% अंकों के कुल योग के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना तय है। ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम प्रबल दावेदार है।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत-केएल राहुल नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम इंडिया में अब वापस आना मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा, श्रीलंका नंबर तीन पर

दक्षिण अफ्रीका इसी हार के साथ इस प्वाइंट टेबल में श्रीलंका से भी नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गया हैं। उनके पास 12 मैच में 6 हार है और उनका जीत प्रतिशत 50 परसेंट है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अब केवल एक और टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है।

भारत का फाइनल तक का सफर है आसान

अगर भारत ये सीरीज 3- 0 या 3-1 से भी जीत जाती है तो वो आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर ऐसा नहीं भी हो पता है तो भी भारत की काफी संभावनाएं है।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का प्रदर्शन भी उनकी फाइनल तक पहुंचने में मदद कर सकता है। भारत 14 मैच में 8 जीत के साथ इस टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं उनका जीत प्रतिशत 58.93 हैं। वहीं तीसरे स्थान पर स्थित श्रीलंका का जीत प्रतिशत 53.33 हैं।

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटे सूर्यकुमार यादव, कर दी चौकों की बरसात, इस टीम के खिलाफ जड़ दिए 95 रन