पाकिस्तान समेत ये टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर, जानिए टीम इंडिया का क्या बन रहा समीकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारतीय टीम को अपने घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है जिसका आयोजन फरवरी से मार्च के बीच होगा।

वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण है।

यदि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह आसानी से फाइनल में जगह बना लेगी बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज को जीतना भारत के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. तो वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश के दौरे पर काफी ज्यादा संघर्ष किया है वैसे देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया रेस में बनी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें इस रेस से बाहर हो गई है। यह पूरा समीकरण समझते हैं

भारत

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मुकाबले खेलने हैं। यदि भारत इन चारों मुकाबलों में जीत जाता है तो उसका जीत प्रतिशत 68.05 हो जाएगा जिससे कि आराम से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर देगा।

यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि भारत तीन में जीत लेता है फिर भी भारतीय टीम के  62.50 हो जाएगा जिससे कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। तो वहीं भारत सीरीज को ड्रॉ करके फाइनल में अपनी जगह बना सकता है।

ये भी पढ़ें- सचिन बेबी का गरजा बल्ला, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, संजू सैमसन की टीम को मिली शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अभी ऑस्ट्रेलिया है जिसे की पांच टेस्ट मैच खेलना है यदि ऑस्ट्रेलिया पांच में जीत जाता है तो उसका जीत प्रतिशत 84.21 हो जाएगा बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को एक अंतिम मुकाबला साउथ अफ्रीका के बाद खेलने के बाद भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।

साउथ अफ्रीका

एक समय में साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने के लिए बेहतर स्थिति में था, परंतु ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ने उसकी इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

अब फाइनल में जगह केवल एक ही परिस्थिति में बना सकता है कि तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हरा दे वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ले।

श्रीलंका

फिलहाल श्रीलंका तीसरे नंबर पर है। फाइनल मुकाबला खेलने के लिए श्री लंका को अपने दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना होगा। साथ ही उसे दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।

वेस्टइंडीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से वेस्टइंडीज की टीम अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। वेस्टइंडीज के पास अभी भी मौका है इसके लिए वेस्टइंडीज को अभी दो मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के परिणामों पर भी आश्रित रहना होगा।

इंग्लैंड और बांग्लादेश

बता दें कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से ही बाहर हो चुकी है। इस बीच बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड का परफॉर्मेंस काफी सुधरा है, परंतु वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाएगी वहीं बांग्लादेश की टीम भी इस रेस से बाहर हो चुकी है।

न्यूजीलैंड

पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अब श्रीलंका के खिलाफ दो मैच जीतकर श्रीलंका की टीम का  खेल बिगाड़ सकती है। पाकिस्तान

2022 बाबर आजम की टीम के लिए बेहद खराब रहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पाकिस्तान सीरीज गवा बैठा। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पाकिस्तान की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना