Placeholder canvas

यूसुफ पठान का बल्ला खामोश, रॉबिन उथप्पा ने 130 के स्ट्राइक से मचाया गदर, शाहरूख खान की नाइट राइडर्स को मिली हार

इन दिनों पूरी दुनिया में t20 लीग का क्रेज फैंस और खिलाड़ियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका में साउथ अफ्रीका t20 खेली जा रही है। दूसरी तरफ संयुक्त अरब अमीरात में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई कैपिटल्स और अबूधाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi knight riders) के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में दुबई की टीम ने 73 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स (Dubai capitals) की टीम ने सबसे पहले जो रूट का विकेट खोया। रूट ने दुबई कैपिटल्स के लिए 26 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

रॉबिन उथप्पा ने भी दिखाया दम

दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 रनों का शानदार योगदान दिया।

रॉबिन उथप्पा के अलावा रोवमेन पॉवेल ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने 29 गेंदों पर कुल 48 रन कूट डाले, हालांकि यूसुफ पठान का बल्ला खामोश रहा। वो 5 गेंद पर महज 6 रन ही बना सके। वहीं इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए सिकंदर रजा ने भी बल्ले से 26 रनों की शानदार पारी खेली।

इन धाकड़ खिलाड़ियों की धाकड़ पारियों की वजह से दुबई कैपिटल की टीम ने छह विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 187 रन लगाए थे। दूसरी तरफ अबूधाबी के लिए इस मुकाबले में अली खान और रवि रामपाल को दो-दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : अबूधाबी टी10 लीग में दिखा धमाल, अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 248 के स्ट्राइक से ठोके 87 रन और दिला दी जीत

लक्ष्य से काफी दूर रह गई अबूधाबी की टीम

मुकाबले में दुबई द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहरूख खान की टीम अबूधाबी नाइट राइडर्स की पूरी टीम 114 रन ही बना पाई थी। इस दौरान उसने कुल 9 विकेट भी खोए थे। अबूधाबी के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते रहे। अबू धाबी के लिए सिर्फ पार स्टर्लिंग नहीं 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

अबूधाबी टीम के दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज रसेल भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही दुबई कैपिटल्स के लिए मुजीब उर रहमान और रोवमन पावेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट निकाले।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स की टीम ने अबूधाबी नाइटराइडर्स को बड़े अंतर से हराया है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुंबई एमिरेट्स और शारजाह वारियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : जब फ्लाइट में एक डॉक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को दी थी दुबई में गिरफ्तार करवाने की ध’मकी, जानें पूरा मामला