Placeholder canvas

विश्व कप में नाकाम रहे बल्लेबाज ने अबू धाबी T10 लीग में मचाया गदर, 18 गेंद में 7 छक्के ठोक जड़ा फिफ्टी

अबू धाबी T10 लीग: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज की स्क्वायड में चुने गए एक बल्लेबाज ने भले ही अपनी टीम को T20 वर्ल्ड कप में निराश किया हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने अब अबू धाबी में खेली जा रही अबू धाबी T10 लीग में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।

हम किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज इविन लुईस (Evin Lewis) की। बीते बुधवार को अबू धाबी T10 लीग का आगाज हुआ।

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और बांग्ला टाइगर के बीच खेला गया। यहां पर बांग्ला टाइगर्स के लिए इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली।

सिर्फ 18 गेंदों पर लगाया पचासा

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज इविन लुईस ने इस मुकाबले में केवल 18 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और एक चौका लगाकर ढाई सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से शानदार अर्धशतक लगाया। अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले इविन लुईस ने क्रीज पर आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी।

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पहले ही ओवर में एक चौका लगाया। इसके बाद उनके बल्ले से बैक टू बैक चौके और छक्के निकलते रहे। इविन लुईस के बल्ले से पांचवें ओवर में 3 गगनचुंबी छक्के निकले।

पारी के सातवें ओवर में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के वहाब रियाज को निशाना बनाते हुए 2 छक्के उड़ाए। आठवीं ओवर की तीसरी बॉल को उन्होंने फिर बाउंड्री के बाहर भेजा। ऐसे में उन्होंने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद कौन है भारतीय टेस्ट टीम के कप्तानी का प्रबल दावेदार? लिस्ट में ये 2 खिलाड़ी सबसे आगे

हमवतन का शिकार बन कर वापस लौटे पवेलियन

मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले इविन लुईस पारी के नौवें ओवर में रामपाल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन। हमवतन रामपाल ने इविन लुईस को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया।

कैच आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी के दौरान 22 गेंदों पर 7 छक्के और दो चौके लगाकर कुल 58 रन बनाए। इविन लुईस के टीम के दूसरे बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 17 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया।

T20 वर्ल्ड कप में रहे थे नाकाम

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज एविन लुईस आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।

अगर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 13 रन, जिंबाब्वे के खिलाफ 15 रन और स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड से ही बाहर होना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- 248 के स्ट्राइक से बल्लेबाज ने ठोका 82 रन, अबू धाबी T10 लीग में सुरेश रैना की टीम को मिली शानदार जीत