Placeholder canvas

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20I खेलना हैं, जहां पहला मुकाबला बारिश के कारण धूल गया था वहीं दूसरे में भारत को एक बड़ी जीत हासिल हुई थी। दूसरे मैच के प्रदर्शन को देखते हुए कैप्टन हार्दिक पांड्या टीम में तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं।

संजू सैमसन और शुभमन गिल को मिलेगा मौका, ऋषभ पंत का पत्ता कटना तय

जहां पिछले मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन ओपनिंग करते नज़र आए थे। ऋषभ पूरी तरह से फेल रहे थे ऐसे में आखिरी मैच में उनके बदले शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और ईशान के साथ ओपनिंग करते नज़र आयेंगे।

वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के बदले संजू सैमसन को स्थान मिल सकता हैं। श्रेयस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और वहीं संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए सोशल मीडिया में भी कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर तो हुड्डा ने झटके 4 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

उमरान मलिक को भी मौका दे सकते है हार्दिक पांड्या 

इसके अलावा टीम में एक और बदलाव नज़र आयेगा। जहां पिछले मैच की तरह ही हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन टीम के ऑल राउंडर होंगे। दीपक ने गेंद से पिछले मैच में कमाल किया था। वहीं वॉशिंगटन के नाम भी एक विकेट रहा था। इसके अलावा तेज गेंदबाजी का नेतृत्व अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज करेंगे।

वहीं भुवनेश्वर कुमार के बदले युवा गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। मलिक की गति के आगे आईपीएल में बड़े बड़े बल्लेबाज मात खा गए थे। वह लगातार तौर पर 150 से ऊपर की गति पर गेंदबाजी करते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी चहल के हाथों होगी। चहल ने पिछले मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी।

न्यूजीलैडं के खिलाफ आखिरी टी20 में टीम इंडिया  की ये रही संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम