Placeholder canvas

IND vs AUS: ग्रीन-डेविड की फिफ्टी, अक्षर ने झटके 3 विकेट; भारत को जीत के लिए मिला 187 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे एवं निर्णायक टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रन बनाने होंगे।

मेहमान टीम के लिए टिम डेविड ने 2 चौके और 4 छक्कों की बदौलत सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि डेनियल सैम ने 28 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के निकले। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट अक्षर पटेल ने लिए। वहीं, भुवनेश्वर, चहल और हर्षल को 1-1 विकेट मिला।

ग्रीन की ताबड़तोड़ फ़िफ्टी (IND vs AUS)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron green) ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए 21 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 247 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए। इस कंगारू बल्लेबाज को भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

फिंच, मैक्सवेल और स्मिथ रहे फ्लॉप (IND vs AUS)

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कप्तान आरोन फिंच(7), स्टीव स्मिथ(9) और मैक्सवेल(6) का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। कप्तान आरोन फिंच को अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। स्टीवन स्मिथ को यजुवेंद्र चहल ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने रन आउट किया।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन (IND vs AUS)

भारत के लिए तीसरे टी-20 मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे जिन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल ने अपनी कोटे के 4 ओवर में कुल 33 रन दिए।

इस दौरान उन्होंने आरोन फिंच(7),मैक्सवेल(6) और जोश हिंग्लिश (24) को अपना शिकार बनाया। जबकि चहल भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 5.5 के इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।