Placeholder canvas

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, जानें प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज , 9 मार्च को खेला जा रहा है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों ही टीम के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही हैं।

फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इतना नहीं नहीं अगर आज से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया  टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

टीम इंडिया में हुआ एक बड़ा बदलाव

सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। जहां मोहम्मद सिराज को अंतिम 11 से बाहर कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी को लाया गया है।

भारत को हराने के बाद मेहमान टीम के कोच ने दिया है ऐसा बयान

वहीं इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोच इंटरव्यू मैकडोनल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा,’जब आप इंडिया में खेलते हैं तो सफलता हासिल करने के लिए आपको परफेक्शन की जरूरत होती है और उसके आसपास होना होता है। मेरा ऐसा मानना है कि 11 रनों के अंदर छह विकेट खोने के अतिरिक्त हम उस मुकाबले में परफेक्शन के लगभग करीब ही रहे हैं।’

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया पर बड़ा संकट, जानिए नए समीकरण

एशिया में खेलने को लेकर ऐसी है कंगारू कोच की राय

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड ने एशिया की कंडीशन के बारे में कहा कि उनकी टीम यहां पर खेलना सीख रही है और आने वाले समय में उनकी टीम को बड़ी सफलता हासिल होगी।

उन्होंने कहा, “एशिया उपमहाद्वीप में हर प्लेयर की यात्रा कहां से शुरू होती है और मुझे विश्वास होता है खिलाड़ियों का एक समूह है, जो अगली बार अधिक अनुभव के साथ यहां आएगा और चुनौतियों के लिए तैयार होगा। उपमहाद्वीप के इस हिस्से यानी कि भारत में अन्य हिस्सों की तुलना में अलग अलग तरह की कंडीशन देखने को मिलती हैं।”

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, “यदि दिल्ली टेस्ट मुकाबले में 1 सेशन में टीम ने खराब नहीं खेला होता तो ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूदा टेस्ट सीरीज को जीतने का बेहतरीन चांस था। इंदौर टेस्ट मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। और भाग्य भी हमारे साथ था।”

ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

ये रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला