Placeholder canvas

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव के एंट्री पर किसका कटेगा पत्ता? दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज इस सीरीज का दूसरा ओडीआई होना हैं। भारत ये मैच भी अपने नाम कर सीरीज में अजय बढ़त बनाना चाहेगी। इसके लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखे जा सकते है। ऐसी नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन।

रोहित शर्मा और शुभमन ही करेंगे ओपनिंग

रोहित शर्मा ने पहले ओडीआई में बेहद अच्छी बल्लेबाजी की थी, साथ ही शुभमन गिल और उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

ऐसे में एक बार फिर ये ही दोनों ओपनिंग करते नज़र आयेंगे। भारत के लिए ओपनिंग साझेदारी बहुत जरूरी होगी। रोहित और शुभमन ने पहले ओडीआई में पहले विकेट के लिए 143 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिए 379 रन, 49 चौके भी जड़े

सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका

वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली, बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे। विराट फिलहाल बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं नंबर चार पर श्रेयस अय्यर के बदले सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता हैं। पहले प्लेइंग इलेवन में सूर्या को मौका न देने पर रोहित की बहुत आलोचना हुई थी।

वहीं नंबर पांच पर के एल राहुल नजर आयेंगे। पहले ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा होंगे। दूसरे ऑल राउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को ही मौका दिया जाएगा। अक्षर पिछले कुछ समय से बल्ले से काफी अच्छी प्रदर्शन कर रहें हैं।

गेंदबाजी में भी होगा एक बदलाव, कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

वहीं गेंदबाजी में भी एक बदलाव देखने को मिलेगा जहां युजवेंद्र चहल के बदले कुलदीप यादव गेंदबाजी करते नजर आयेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा। अनुभवी मोहम्मद शमी को एक और मौका दिया जाएगा। वहीं उमरान मालिक और मोहम्मद सिराज बहुत अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं।

दूसरे ओडीआई के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- IND vs SL: रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी टीम इंडिया की जीत की नींव, श्रीलंका को 67 रन से दी करारी मात