Placeholder canvas

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं।

बता दें कि T20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड शानदार रहा है। बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा जिसकी प्लेइंग 11 को ईस प्रकार रह सकती है।

टॉप ऑर्डर में रहेंगे यह बल्लेबाज

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने डबल सेंचुरी लगाई थी।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार-रहाणे फेल, पृथ्वी शाॅ ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था वही घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान डबल सेंचुरी लगाई थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या इन दो खतरनाक खिलाड़ियों से ओपनिंग करा सकते हैं।

वही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है ऐसे में राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

यदि उन्हें मौका मिलता है तो हार्दिक पंड्या उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं। आईपीएल में राहुल त्रिपाठी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वही चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर

वही मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो 5वे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे तो वहीं विकेट कीपिंग के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है जो कि 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आ सकते हैं हालांकि मैच के अनुसार उन्हें ऊपर भी बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।

वही सातवें नंबर पर अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है यानी संजू सैमसन हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन या अक्षर पटेल यह खिलाड़ी मिडल ऑर्डर को संभालते हुए दिखाई देंगे।

इन गेंदबाजों पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या इस मैच में चार गेंदबाजों के साथ जाना चाहेंगे इस दौरान वह स्पिनर के लिए युज़वेंद्र चहल तथा तेज गेंदबाजी के लिए उमरान मलिक, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का खेलना तो लगभग तय ही है यह दोनों ही गेंदबाज पूरी विरोधी टीम को ध्वस्त करने का हुनर रखते हैं।

पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, यूज़वेंद्र चहल, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार उगल रहा रन, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका