Placeholder canvas

IPL 2023: सीएसके से मिली हार के बाद छलका कप्तान केएल राहुल का दर्द, बताया लखनऊ टीम से कहां हुई चूक

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2023) में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 127 लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने वाली लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई। टीम की हार के बाद कप्तान केएल राहुल निराश दिखाई दिए उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

‘जब विपक्षी टीम में होंगे बेहतरीन बल्लेबाज तो भुगतना ही पड़ेगा ‘

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रनों की हार झेलने के बाद कप्तान केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’‘टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना हमारी अच्छी शुरुआत नहीं थी. गेंदबाजों ने कहा उनके लिए विकेट में कुछ है। लेकिन उन्होंने सही एरिया में बॉलिंग नहीं की। जब विपक्षी टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज होंगे तो आपको भुगतान करना पड़ेगा। डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले।

यह हमारे लिए कुछ बेहतर करने और सीखने के लिए है. जब आप फ्रेश विकेट पर गेंदबाजी करते हैं तो आपको समझने में कुछ वक्त लगता है। 9 ओवर में 70 से ज्यादा रन लुटा देना जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी।’

ये भी पढ़ें :विश्व कप में किया कमाल, स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियां, अब UP ने खरीदकर लगाया बड़ा दांव

बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 217 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी CSK

टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हार चलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम ने आज लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) ने लगातार टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक लगाया।

अब तक वो खेलकर टूर्नामेंट में कुल 149 रन बना चुके हैं। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 31 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के निकले। ऐसे में उन्होंने कुल 57 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें :टी20 मुकाबले में रनों की बरसात, 19 छक्के की मदद से बने कुल 426 रन, पांच बल्लेबाजों ने बल्ले से मचाया धमाल