Placeholder canvas

Mohammad Kaif ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग-11, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के वर्तमान सत्र में एक क्वालीफायर और एक फाइनल मुकाबले को मिलाकर कुल 2 मुकाबले खेले जाने हैं शेष हैं। इन दो मुकाबलों के बाद आई पी एल 2022 के सत्र का समापन हो जाएगा। आईपीएल के वर्तमान सत्र से कुछ बेहतरीन खिलाड़ी निकल कर सामने आए हैं।

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने आई पी एल 2022 के मौजूदा सत्र से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को छांट कर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है, हालांकि उन्होंने साल 2022 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को टीम में शामिल नहीं किया है।

जोस बटलर और केएल राहुल करेंगे ओपनिंग

kl batlerमोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्पोर्ट्सकीड़ा यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपनी आई पी एल 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज फील्डर ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Josh Butler) को सबसे पहले चुना है।इंग्लैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है। मोहम्मद कैफ ने जोश बटलर को ओपनिंग के अलावा विकेटकीपिंग का भी दायित्व सौंपा है।

Mohammad Kaif ने जोस बटलर का साथ देने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान Rahul को चुना है। Rahul को चुनने के साथ ही उन्होंने अपनी टीम कप्तान बनाया है। केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के हाथों 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

नंबर 3 पर बैटिंग के लिए डेविड वॉर्नर को मिली जगह

devid warner vs pbksMohammad Kaif ने प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को स्थान दिया है। डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 78 में 400 से भी अधिक रन बनाए हैं।

जबकि मोहम्मद का अपने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के Rahul त्रिपाठी को जगह दी। आपको मालूम हो कि राहुल त्रिपाठी अंतिम खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्होंने इस सत्र में अपनी टीम के लिए कई शानदार इनिंग्स खेली थी।

ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल को किया शामिल

russel vs gt

Mohammad Kaif ने नंबर पांच पर बैटिंग के लिए लियाम लिविंगस्टोन को रखा है। लियम लिविंगस्टोन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सबसे लंबा छक्का (117 मीटर) जड़ा। इसके अलावा उन्होंने गेंद और बल्ले से भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।

Mohammad Kaif की टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर कैरीबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल जो कि इस सत्र में केकेआर का हिस्सा थी उन्हें मौका मिला है। आंद्रे रसेल को लेकर मोहम्मद कैफ का मानना है कि रसेल निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

ऐसा है मोहम्मद कैफ की आईपीएल टीम का गेंदबाजी अटैक

chahal hatricsगेंदबाजी विभाग में स्पिन अटैक के लिए Mohammad Kaif ने गुजरात टाइटंस के राशिद खान के साथ राजस्थान रॉयल्स के यजुवेंद्र चहल को जगह दी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा आईपीएल सत्र में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी के लिए मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

Mohammad Kaif द्वारा चुनी गई आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

जोस बटलर (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), डेविड वॉर्नर, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : रोहित, कोहली के बगैर पहले T20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम