Placeholder canvas

विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार उगल रहा रन, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

रणजी ट्रॉफी: आईपीएल 2023 का सीजन शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष है। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है।

वहीं आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है। वहीं आईपीएल 2023 से पहले 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एन जगदीशन को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था।

एन जगदीशन अभी शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक पर शतक जमा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एन जगदीशन अब रणजी ट्रॉफी में जमकर बरस रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस की टीम में युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा कहर, ठोका 179 रन

रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने मैच के दूसरे दिन शानदार अंदाज में शतक लगाया। वही पहले दिन का खेल खत्म होने तक एन जगदीशन 116 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया तथा 3 छक्के और 16 चौके भी लगाए।

एन जगदीशन की शतकीय पारी

एन जगदीशन की शतकीय पारी और उनके साथ साईं सुदर्शन के नाबाद 86 रनों की बदौलत तमिलनाडु ने दूसरे दिन बिना किसी विकेट खोए 116 रनों के साथ दिन का अंत किया। वही हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए थे तथा अभी तमिलनाडु की टीम 192 रन पीछे चल रही है।

रणजी ट्रॉफी में शतक से पहले एन जगदीशन 50 ओवरों के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी लगातार पांच शतक लगा चुके हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था जो कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लगाया था। इस दौरान मैच में जगदीषण ने 277 रन बनाए थे।

सीएसके के द्वारा रिलीज किए जाने के बाद 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी ऑप्शन में सभी फ्रेंचाइजी  जगदीशन पर बड़ी बोली लगा सकती है।

यह भी पढ़ें : 22 साल के बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 202 रन, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा