Placeholder canvas

Asia Cup के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान; देखें पूरी लिस्ट

Asia Cup 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। Asia Cup 2022 इसी महीने के आखिरी हफ्ते यूएई में खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम चुनने के साथ ही इस टूर्नामेंट से पहले नीदरलैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है।

बाबर आजम होंगे कप्तान

BABAR TR 1Asia Cup 2022 और नीदरलैंड के टूर पर जाने वाली पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में रहेगी। हालांकि एशिया कप और नीदरलैंड के दौरे के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम में हसन अली को जगह नहीं मिली है।

ऐसा क्यों हुआ है इस बारे कुछ भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि हसन अली पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हसन अली का टीम में ना चुना जाना हर किसी को हैरान कर रहा है।

ये 5 खिलाड़ी नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे लेकिन नहीं होंगे Asia Cup 2022 का हिस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम नीदरलैंड के दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें के 5 खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे। नीदरलैंड के दौरे पर टीम में शामिल किए गए यह पांच खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली और जाहिद महमूद हैं।

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किए गए इन पांच खिलाड़ियों की जगह पर एशिया कप में आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर को चुना गया है।

Asia Cup 2022 में किस दिन भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान?

Asia Cup 2022Asia Cup 2022 की शुरुआत अगस्त महीने की 27 तारीख से हो रही है। 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट में एशिया की दो प्रमुख टीमें यानी कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

Asia Cup 2022 में 27 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक ग्रुप चरण के मुकाबले खेले जाने हैं। जबकि इसके बाद सुपर -फोर के मैचों का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार यानी कि 11 सितंबर को खेला जाएगा।

नीदरलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली, जाहिद महमूद, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और शाहनवाज दहानी।

Asia Cup 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और शाहनवाज दहानी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022 के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन दो दिग्गजों की मिल सकता है मौका