Placeholder canvas

“मुझे नहीं लगता IPL में कोई ब्रेक लेगा..”, सीरीज हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया है। टीम की हार के बाद रोहित शर्मा में एक बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 वनडे मुकाबलों किस सीरीज के आखिरी मैच में हार झेलने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,”यह एक सामूहिक हार है। हम इस सीरीज से बहुत कुछ सीख सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई लोगों को श्रेय दिया जाना चाहिए। उनके दोनों स्पिनर और फास्ट बॉलर्स ने हमें दबाव में ला दिया था।’

‘कभी कभी खुद को मौका देने की होती है जरूरत’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों द्वारा ठीक-ठाक साझेदारी न किए जाने के बाद रोहित शर्मा ने अफसोस जताया है।

उनका साफ तौर पर मानना है कि टीम के बल्लेबाजों की कमी के चलते सीरीज में हार हुई है। दूसरी तरफ उन्होंने आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों के ब्रेक लेने के मुद्दे पर फ्रेंचाइजी के पाले में गेंद डाली।

रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा,”आप इन विकेटों पर पले बढ़े हैं। कभी-कभी आपको खुद को लागू करने और खुद को मौका देने की जरूरत होती है।”

मुझे नहीं लगता IPL में कोई ब्रेक लेगा

कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि कोई खिलाड़ी वर्कलोड मैनेज करने के लिए आईपीएल से दूर होगा। रोहित शर्मा ने कहा, सभी खिलाड़ियों को काफी अनुभव। इसलिए उन्हें अपने शरीर की देखभाल खुद करनी होगी ।आईपीएल में एक या दो गेम में ब्रेक ले सकते हैं। हालांकि, मुझे संदेह है (अगर) ) कि ऐसा होगा लेकिन…।” हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा चुप हो गए।

ये भी पढ़ें- जीत के बाद कंगारू खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, विराट कोहली भी हुए मालामाल, शुभमन गिल की पलटी किस्मत

बड़ी साझेदारी करने में रहे असफल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला हारने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,’मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य बड़ा था। विकेट दूसरी पारी में हालांकि थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण हो गया था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। साझेदारियां महत्वपूर्ण होती हैं और आज हम ऐसा करने में सफल रहे।’

ऑस्ट्रेलिया से यह चीजें सीखने की है जरूरत

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, “हम जिस तरह से आउट हुए हैं, वह निराशाजनक रहा। हम इसी तरह के विकेट पर खेलते हुए बड़े हुए हैं। कभी- कभार आपको खुद को मौका देना होता है।

महत्वपूर्ण यह है कि एक बल्लेबाज आखिरी तक विकेट पर टिके रहना चाहता है। मगर हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे थे। मगर ऐसा नहीं हो पाया। मेहमान टीम से हमें कुछ सकारात्मक चीजें सीख सकते हैं। यह टीम की सामूहिक विफलता है।”

गौरतलब है कि अब जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में बस गिने-चुने चुने ही दिन शेष रह गए हैं तो भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी चोट से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ चौथे टेस्ट मुकाबले की चौथी पारी में चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरने वाले श्रेयस अय्यर भी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं ऐसी खबरें आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दी मात