Placeholder canvas

IND vs AUS: समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, 80 की औसत से रन बरसाने वाले बल्लेबाज को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है।

इस टीम इंडिया में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों ने जगह बनाई है लेकिन चयनकर्ताओं ने एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन जैसे रिकॉर्ड रखता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मगर जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने का असली हकदार था उसे चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजर अंदाज किया है।

इस युवा खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर रहा है बीसीसीआई

आपको बताते चलें कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने 1 वर्ष के अंदर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के बदौलत खुद को राष्ट्रीय टीम में चयनित किए जाने के दावे को मजबूत किया है।

मगर चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है। इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 80 से भी अधिक का है। फिर भी इसे दरकिनार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

इस खिलाड़ी से ज्यादा का औसत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का ही है। सरफराज खान अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 इनिंग्स में 80 की औसत से 3380 रन भी बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक तिहरा शतक भी निकला है। सरफराज खान के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 12 शतक भी दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 301 रन नाबाद इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

सरफराज खान की लिस्ट एक क्रिकेट कैरियर पर एक निगाह

वैसे तो यह खिलाड़ी आईपीएल में भी बड़ी धूम मचाता है लेकिन इस खिलाड़ी ने लिस्ट एक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से लिस्ट ए के 26 मुकाबलों में 39.08 की औसत के साथ कुल 469 रन निकले हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक दो शतक भी लगाए हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में इस खिलाड़ी के बल्ले से पांच मुकाबले में 2 शतक और 1 अर्धशतक भी निकल चुका है।

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में किया गया शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए चुनी गई टीम में ऋषभ पंत (Rishabh pant) की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया गया है।

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़ें :मोहम्मद सिराज की ये बड़ी गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार