skip to content

“हम फेवरेट बनने नहीं आए..” अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने दी प्रतिक्रिया, बताया टीम इंडिया को कैसे हराया

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से पराजित किया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19 ओवर 4 गेंदों में 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) काफी खुश नजर आए। उन्होंने भारत पर बड़ी जीत के बाद कहां है कि उनकी टीम आगे भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, ’10 ओवर पूरा होने के बाद हम यही बातचीत कर रहे थे कि हमें अपनी कोशिश को और ऊपर करना होगा क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तभी आप मौके बनाते हैं। सौभाग्य से चीजें हमारे हिसाब से चलीं और हम उस गति को हासिल करने में सफल रहे। हमारा बल्लेबाजी क्रम, मुझे छोड़कर अच्छी फॉर्म में है। यह एक बल्लेबाजी इकाई है जो कुछ समय से साथ है।

दबाव के क्षणों में आने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। हमने यहां खेले जा रहे मैचों को देखा और उसी हिसाब से गेम प्लान बनाया। इसके साथ ही पिच पर उछाल से हमें फायदा मिला। हम इस टूर्नामेंट में फेवरेट के तौर पर नहीं आए हैं यह सबसे अहम है कि हम सुधार करते रहें और ठीक यही हम कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

साउथ अफ्रीका के कप्तान बल्ले से रहे फ्लॉप

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा भारत के खिलाफ आज के मुकाबले में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का लगाकर 10 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर केएल राहुल को कैच देकर पवेलियन लौट गए। वहीं , नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले रिली रोसेयू ने भी बल्ले से निराश किया। वह बगैर खाता खोले ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर पगबाधा हुए।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान Lungi Ngidi, वेन पर्नेल के अलावा एडन मार्क्रम और डेविड मिलर का भी रहा। जिन्होंने अपने बल्ले के दम पर दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत दिलाने में सफलता पाई। एडन मार्क्रम ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि डेविड मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs SA मैच में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड; ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Suryakumar Yadav