Placeholder canvas

T20 World Cup 2022 के लिए ऐसे हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को तीन महीने बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेलना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुटी है।

ऐसे में आज हम आपको टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन और अनुभव के हिसाब से 15 खिलाड़ियों के नाम बताना चाहेंगे, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ओपनर्स : के एल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। ये दर्शाता है कि मैनेजमेंट को उन पर बहुत भरोसा है। शिखर धवन आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते आ रहें है। वह लगातार रन बना रहें है। उन्हें थोड़ा अपना स्ट्राइक रेट सुधारना होगा।

उम्मीद है की वर्ल्ड कप तक वह इस तरफ ध्यान देंगे। साथ ही रोहित शर्मा उनके जोड़ीदार होंगे। सलामी बल्लेबाज के रूप में मे केएल राहुल को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर : विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव

Rishabh Pant

मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, जिनका मौजूदा प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला है, बावजूद इसके अनुभव के आधार पर मिडिल ऑर्डर में जगह मिलना तय है साथ में स्क्वाड में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है।

संजू सैमसम का तो स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा है। साथ ही ऋषभ पंत को भी इस मिडिल ऑर्डर का हिस्सा बनाए जाना तय है।

फिनिशर : हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक

hardik new23

जब से हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। उनका प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिला है। वो मौजूदा समय में न सिर्फ एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम को कई दफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं, बल्कि एक गेंदबाज के तौर पर भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है।

वहीं दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के प्रदर्शन के बाद तीन साल बाद भारतीय स्क्वाड में जगह बनाई है ऐसे में अगर वह अपना प्रदर्शन जारी रखते है तो उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है।

ऑल राउंडर : रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनो से शानदार प्रदर्शन किया, ऐसे उनके अनुभव के चलते उन्हें बतौर ऑल राउंडर टीम में रखा जा सकता है। दूसरी और भुवनेश्वर कुमार भी थोड़ा बहुत बल्लेबाजी कर सकते हैं।

भुवनेश्वर के बदले दीपक चाहर भी पसंद हो सकते है पर फिलहाल उनके फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है।

गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, उमरान मालिक, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

chahal odi2

स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल टीम के काम आ सकते हैं। चहल बहुत चालाक गेंदबाज है और वह बार बार इस बात को साबित कर चुके है। उनका भी इस स्क्वाड में होना पक्का है।

वहीं अभी उमरान मलिक के वेरिएशंस पर काम कर, उनकी गति का ऑस्ट्रेलिया के पिच में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। उनकी गति टीम के काम आ सकती है।

वहीं जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारत के सबसे लोकप्रिय गेंदबाज है, वह विश्व में बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाज में से एक है। वह भी स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे। अर्शदीप सिंह भी इस समय बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाजी कर रहें है। उनकी और बुमराह की जोड़ी घातक सिद्ध हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ये रही 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया-

के एल राहुल, रोहित शर्मा, शिखऱ धवन, विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मालिक, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़ बनाया नया कीर्तिमान; बनी दुनिया की ऐसी पहली टीम