Placeholder canvas

IND vs SA : चेतेश्वर के बाद रहाणे हुए आउट; कोहली-पंत ने संभाला मोर्चा; टीम इंडिया का स्कोर 141/4

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के पहले दिन Team India ने 53 ओवर बैटिंग करके 4 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की शुरुआत तीसरे टेस्ट मैच में बेहद खराब रही 31 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाया तो वही स्कोरबोर्ड में 2 रनों का इजाफा होने के बाद उनके साथी ओपनर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी चलते बने।

दूसरे टेस्ट मैच में Team India की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को ओलिवर ने पवेलियन भेजा। राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 12 रन बनाए तो वही, मयंक अग्रवाल 35 गेंदों पर 15 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने।

Team India 53 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद अपने चार विकेट खो चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 116 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले ने वाले अजिंक्य रहाणे एक बार फिर आज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।

भारत का यह खिलाड़ी महज 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटा। जबकि चेतेश्वर पुजारा इस मुकाबले में कुछ हद तक भारतीय टीम के लिए बेहतर करते नजर आए। उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से 43 रनों का योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा मार्को जेनसन का शिकार बने।

33 रन पर लौट गए दोनों ओपनर पवेलियन

Team IndiaTeam India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में 6 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने पहला और डाला था। टीम इंडिया ने 31 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद भारतीय टीम ने 31 और 33 रनों पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए।

लंच तक टीम इंडिया ने बनाए 75 रन

virat puzara 3 testTeam India ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन लांच होने तक 28 ओवर खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 75 रन टांग दिए हैं। लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 26 रन और विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। इससे पहले टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवाएं थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव; देखें प्लेइंग इलेवन

विराट से हैं टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें

विराट कोहली

गौरतलब है कि Team India भले ही इस मुकाबले में 53 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट गंवा चुकी है। फिर भी भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़ी उम्मीद में हैं। कप्तान विराट कोहली 139 गेंद खेलकर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत क्रीज़ पर मौजूद हैं। अगर विराट कोहली अपनी इस पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील करने में कामयाब होते हैं तो Team India निश्चित तौर पर फायदे में रहेगी।