Placeholder canvas

135 के स्ट्राइक से रन बरसाने वाले की चमकेगी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में किस्मत? विराट-रोहित ने किया था नजरअंदाज

टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलने के बाद भारतीय टीम के ही एक खिलाड़ी की तकदीर बदलने वाली है क्योंकि हार्दिक पांड्या के T20 कप्तान बनने से इस खिलाड़ी को अब भारतीय टीम में लगातार मौके मिलेंगे।

बता दे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को अपनी कप्तानी के दौरान काफी ज्यादा नजरअंदाज किया था और हर बार उन्हें playing11 से बाहर ही रखा गया था।

वहीं भारत को 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है जिसमें यह खिलाड़ी निश्चित तौर पर शामिल होगा।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बदलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें वह संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सीरीज के तीनों मैचों में अपनी टीम में शामिल करेंगे।

यानी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन विकेटकीपिंग के अलावा 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी दिखाई देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 17 महीने से टीम इंडिया से दूर, एस श्रीसंत की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत को बाहर रखा गया है जिसके बाद संजू सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए मौका मिलने वाला है।

वहीं संजू सैमसन इस सुनहरे अवसर पर खुद को साबित करते हुए भारतीय टीम में लंबे समय के लिए जगह बना सकते हैं।

बताते चलें कि संजू सैसमन 16 टी20 अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 135 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं।

रोहित और विराट ने किया था नजरअंदाज

जानकारी के लिए बता दे कि संजू सैमसन को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में बेहद ज्यादा नजरअंदाज किया जाता था रोहित शर्मा और विराट दोनों ने ही अपनी कप्तानी में संजू सैमसन को बहुत कम मौके दिए थे।

रोहित शर्मा और विराट ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन के बावजूद कई बार लगातार मौके दिए गए और हर बार संजू को बैठना पड़ता था।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे यह खिलाड़ी

3 जनवरी से शुरू होने वाले श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को मौका देंगे साथ ही भारतीय टीम के ओपनिंग इशान किशन शुभमन गिल के साथ मिलकर करेंगे तो वही नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए मौजूद है।

वही नंबर चार पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आएंगे जिसके बाद नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं इसके बाद नंबर 6 पर वाशिंगटन सुंदर तथा नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे।

वहीं गेंदबाजी के लिए कप्तान एकमात्र स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को टीम में शामिल करने वाले हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में हर्षल पटेल उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को जगह दी जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारत की टीम स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, मुकेश कुमार, उमरान मलिक और शिवम मावी।

यह भी पढ़ें : 277 रन जड़ने वाले बल्लेबाज को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, सूर्यकुमार यादव की तरह 360 डिग्री पर मचाता कोहराम